बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बसंत....!!


                                चित्र: गूगल से
                                        बसंत...!
                                    🍁🍂🍁
  परिवर्तन का दौर फिर आया है
प्रकृति में यौवन चढ़ आया है
लहलहाते  सरसों के पीले फूलों के बीच
देखो! बसंत फिर से खिलखिलाया है

बाग़ों में आम की डालियाँ झुक गयीं
मंजरियाँ लकदक शृंगार सजा गयीं
यों लगा ज्यों नवयौवना
पैरों में महावर लगाकर पिया मिलन को निकल गयी

चितेरा कागा सुनाये बेसुरा आलाप
कोयल पपीहा बुलबुल लगाये उसे डाँट
फूलों के गुच्छे में सहेजकर ख़त
पाहुन का संदेशा लेकर आये बसंत

जंगलों और खेतों में देख हरियाली
भंवरे गुंजन करते डाली- डाली
मधुमास के गीत सुनाती
कोयल भी कुहू-कुहू की  तान जगाती

छोड़कर पतझड़ का रूखापन
धरती ओढ़े नया शगुन
नाच रही है वसुंधरा
देखकर बसंत की हँसी-ठिठोली.

उन्मादी माहौल सजा-संवरा है
कलियों संग मिलने से डरता भँवरा है
नियति-चक्र चलता रहने वाला है
मानव के सोये विवेक को बसंत जगाने वाला है.

🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

अनीता लागुरी"अनु"

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

बिट्टू


                                       बिट्टू
                                🍁🍂🍁🍁🍁
 बिट्टू!!!
 का  री नादान गुड़ियाँ,
 चल पास आ  मेरे
तेरी धमा चौकड़ी थमती नहीं
तेरे बालों में आ तेल लगा दूँ
 कसकर एक जुड़ा बना दूँ
बींधते है जो नज़र तुझे
 उन ऩजरों  से बचाकर
 माथे में एक काला टीका लगा दूँ
आहह....!!!
अम्माँ  दुखता है
 छोड़ मुझे,
यह कड़वापन मुझे नहीं भाता
इस सरसों से तू पूरी ही तल ले,
मैं चली खेलने बाहर
आज गुड़ियाँ की मेरी शादी है
आँगन में शहनाई बजेगा
 राधा का गुड्डा
 दूल्हा बनेगा
 तू भी आना अब्बा संग
हल्दी चंदन का लेप लगाकर
 देकर जाना कोई शगुन,
 सुनकर उसकी बातों को
 मन अधीर हो उठा..।
बिटिया एक दिन जाएगी तू भी ऐसे
राजा दूल्हा तेरा भी आयेगा
छोड़  ड़योढ़ी तक तुझको
अब्बा तेरा वापस आयेगा..।
 आँख नचाकर कहा उसने..
" ना री अम्मा ना ना ना"
मैं ना चाहूँ कोई दूल्हा
नाही चाहूँ बंगला, गाड़ी
 तेरा आंचल है सबसे प्यारा,
 ले लगा दे कड़वा तेल,
माथे में सजा दे काजल की टिकिया
अब ना करूंगी तुझको तंग
 तेरी ही बिटिया बनकर
 रहूँगी हरदम संग
🍁🍂🍁🍂🍁🍂
अनीता लागुरी"अनु"

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

ऐ जिंदगी तेरे हर बात से डर लगता है..


                                      .......
दूर निकल आई हूँ, सब कुछ छोड़ कर
अब दुआएं बद्दुआऐं मेरा पीछा नहीं करती
लेकिन ना जाने फिर भी क्यूँ
ऐ ज़िंदगी तेरी हर बात से डर लगता है

तेरे दिए हर ज़ख्म
उन जख्मों से रिश्ते दर्द के लावे
और उन जख्मों से इतर खिलखिलाती मेरी हँसी
पल को भूल भी जाऊँ मगर फिर भी
ऐ ज़िदगी तेरी हर बात से डर लगता है

तू कब रुला दे
कब हँसा दे
ना जाने तू कब क्या कर दे
तेरे हर मजाक से डर लगता है

सवालों के घेरे बनाकर
तू तालियाँ बहुत बजाती है
जो निकल भी आउँ छटपटा कर
तू दूजी लिए खड़ी रहती है
ऐ ज़िंदगी तेरे हर किरदार से डर लगता है

चलो माना तू हंसने के मौके भी देती है
मगर समंदर कब कश्तियों को
बिना भिंगोए पार जाने देती है

याद है तुझे
तूने कहा था मुझसे
चल आ सरपट दौड़ लगाते हैं
मैं वही लाइन में खड़ी रह गई
तू जीत करके मुझसे दूर हो गई
ऐ ज़िंदगी तेरी इन चालाकियों से भी डर लगता है

सुकून की तलाश में
छत बनाया था मैंने
टपकती बारिश की बूंदों ने
सर से पाँव तक नहला दिया

तू यकीनन उड़ा ले मजाक मेरा
या गिरा दे रास्तों पर मुझे
पर फिर भी उठ खड़ी  होऊंगी
और  पूछूंगी तुमसे बस तू हार गया

पर हाँ तेरे चंद सवालों से अब भी डर लगता है
सब कुछ हासिल करने के फेर में
अस्तित्व ने मेरे मुझको नकार दिया
मुस्कुराहटे बनती रही चेहरे में मगर
तुमने वह नकाब भी उतार दिया

कहने को तो
दम भरा करती थी
तेरी चुनौतियों से जिंदगी बदल दूंगी
पर तेरे झमेलों ने लपेटा मुझे ऐसा
रोटी कपड़ा मकान इन्हीं में सिमट गई
ऐ ज़िदगी तेरे हर वार से डर लगता है
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

अनीता लागुरी"अनु"

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

अरे पागल !!मन तू क्यूँ घबराए

🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁
..........

नफ़रत किससे क्यों मुझको आज
सुलग रहे दवानल से सवाल
 क्रोध हिंसा की पीड़ा रुलाए
मेरे अंतर्मन में अश्रु कोहराम मचाए
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए

तू क्या लाया था जो लेकर जाएगा
मृगतृष्णा की चाह में एक दिन मारा जाएगा
पंच तत्वों से निर्मित ये ढलती काया
अमर तत्व के तेरे विश्वास को झुठलायेगा
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए

 मोहपाश की गगरी छोड़
कब ठहरा है हाथों में रेत
चकाचौंध में डूबा यह जीवन
 एक दिन राख में मिल जाएगा
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए

जो आया है सो तो जाएगा
अस्थाई यहाँ कौन टिक पाएगा
 भस्मीभूत होकर अस्थियाँ कहलाओगे
अदना-सी तस्वीर समझकर दीवार पर टाँग  दिये जाओगे
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए

 हक़ मान बैठा तू जिस पर
मेरा तेरा कहता रहा जीवन भर
यह जग सारा रैन बसेरा है
चिता की लकड़ियों पर ही अंतिम तेरा  सवेरा है
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए

यह सत्य एक ऐसा सत्य है
जीवन परिवर्तन का चक्र है
आएँगे-जाएँगे कई किरदार यहाँ
यह तेरा संकल्प धरा रह जाएगा
अरे पागल! मन तू क्यों घबराए.

अनीता लागुरी 'अनु"🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍁

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

रक्त पिपासा

रक्त-पिपासा

सुलग रहा मानवीय मूल्यों का गठजोड़
लो पैदा हो रहे हैं रक्तबीजों-से
रक्त-पिपासायुक्त मानव चारों ओर

कर लो संरचना पूरी पृथ्वी की
हर देश दहलीज़ पर बैठा है
रक्त-पिपासायुक्त मानव चारों ओर

परिवर्तन ने रचा ऐसा खेल
सुंदर सुकोमल मन में बस गया
दुनियाभर का बैर
करना नहीं चाहता वह तांडव
पर घर कर जाता है
मन-मस्तिष्क में उसके जब
ईर्ष्या और क्रोध का कीड़ा कुलबुलाता है

वो देखो बैठा है रक्त-पिपासायुक्त मानव चारों ओर
जो रक्त की तेज़ धार देखकर
मन ही मन में शैतानी हँसी  हँसता है
और अपने ही भ्रमजाल में खुद को लपेटे सोचता है
इंसान नहीं दानव बन रहा हूँ

एक व्यक्ति का रक्त नहीं रक्त की नदियाँ बहाने को तैयार हूँ
इस बदलते दौर में
मनुष्य होने के लिये शर्मिंदा हूँ

ऐसा नहीं है कि अंतरात्मा  रोती नहीं है मेरी
सुबकता हूँ गर्भ में पड़े शिशु की तरह
और कलेंडर की तारीख़ों में ढ़ूँढ़ता हूँ वह दिन
जब संवेदनाओं की प्रथम बार तिलांजलि दी थी मैंने
सुकोमल मन में औज़ारों की हरकत हुई थी

किस पर दोषारोपण करुँ?  किस पर फोड़ूँ ठीकरा
जल से बुझती नहीं अब प्यास
मैं मानव न जाने कब परिवर्तित हो गया
सारस से बदलकर गिद्ध हो गया
तुम्हारे आक्रमण से पहले
तुम्हारे रक्त को बहाने को तैयार हो गया!!!
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

उसकी क्या गलती थी..।


.......
 उसकी क्या गलती थी
उसने तो तिरंगा पकड़ रखा था
आखिरी गोली जब सीने में जा धंसी
 जमीन पर वो चित् पड़ा था

 रह रह कर हलक़ से
कुछ चीखे बेलौस लड़ रही थी
 चेहरे में उभरते दर्द के निशां
 और हाथों में उसके सीने से बहता खून भरा था

 क्या गलती थी उसकी
वो तो बस तिरंगा लिए खड़ा था
भीड़ पर चलाई थी ना जाने किसने गोली
वो  मासूम अब भी जमीन पर चित् पड़ा था

 आज ही पहनी थी उसने कुर्ती  नई
झक सफेद रंग , लाल रंग में सन गया
हाथों में लिपटा तिरंगा खुद ही
उसके बदन पर लिपट गया

ना ना करते करते आखिरकार वह
 सिस्टम के अंधकार में
 गोलियों का शिकार बन
एड़ियाँ रगड़ रगड़ कर आखिरकार मर गया

 क्या अब भी यही पूछोगे
 क्या गलती थी उसकी
 वो तो सिर्फ और सिर्फ
 तिरंगा लिए खड़ा था
...................................
अनु🍂🍁🍂🍁🍁

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

थक जाएंगे एक दिन तुम्हारे जुल्म

कब तक दबाओगे चीख़ों को
कब तक दफ़्न करोगे हमें तुम
हर बार उठ खड़े होंगे
चाहे मारकर हमें फेंको तुम


तेरे क़त्ल-ए-आम से
न झुके हैं न झुकेंगे हम
चाहे कर लो
लाख ज़ुल्म-ओ-सितम 


दे दी हमने क़ुर्बानी आज
लहू अपना गिराकर,
तुम एक मारोगे
दस खड़े हो जायेंगे
बाज़ुओं में तुम्हारे

थक जाओगे
ज़ुल्म करते-करते
मगर निशां हमारा 

मिटा न सकोगे

चला लो अपनी लाठियाँ

पूरी ताक़त समेटकर 
कर लो अपनी मंशा का मुज़ाहिरा 
मगर सुन लो तुम भी!
बह चली है हवा इंक़लाब की
तेरे रोके से अब कहाँ रुकनेवाले हैं हम 

बे-शक तुम कर लो अत्याचार
नहा लो हमारे लहू से
तेरी ज़िद है हमें झुकाने की
मगर हमारी भी ज़िद है
तेरी घटिया गंदी चालों को
जमीं-दोज़ करने की

तुम सबने तो दिखा दिया
अपनी मरी हुई आत्मा का घटिया रूप 
इन्तज़ार करो,
जब तेरे ही अपने पूछेंगे तुझसे
तेरी नफ़रतों का सिलसिला कब थमेगा?
जब अपने ही हाथों अपने ही बच्चों को मार डालोगे

पूछता हूँ कुछ तुमसे
यह तालिबानी शासन क्यों
क्या हम आतंकवादी है?

#अनीता लागुरी 'अनु'